Haldwani News: पास देने को कहा तो बुग्गी सवारों ने फोड़ दिया बाइक सवार का सिर, बोला तू कहीं भी जा लेकिन कुछ बिगाड़ नहीं सकता है…

खबर शेयर करें

Haldwani News:आज के दौर में हर किसी को अपना वाहन आगे भगाने की रहती है ऐसे में कई बार बड़़े हादसे हो जाते है तो कई बार लोग सडक़ पर ही भिड़ जाते है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा में देखने को मिला। जहां गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान पास देने को लेकर एक बुग्गी चालक ने बाइक सवार से झगड़े हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि बुग्गी चालक ने बेलचे से बाइक सवार पर वार कर दिया। जिससेे बाइक सवार की सिर फूट गया। बाइक सवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम में बाइक डिवाइडर से टकराई, सिडकुल से लौट रहे दो युवकों की मौत

इंद्रानगर छोटी रोड निवासी तौसीफ हुसैन पुत्र ताकिर हुसैन ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देते हुए कहा कि वह बाइक से घर जा रहा था। तभी रास्ते मे इंद्रानगर निवासी शीबान अपनी बुग्गी को बीच रास्ते मे लिए खड़ा था। इस दौरान बाइक सवार ने बुग्गी को किनारे करने को कहा तो बुग्गी चालक शीबान व उसके भाई जीशान ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

Ad

बाइक सवार का आरोप है कि गाली का विरोध करने पर दोनों भाइयों ने मारपीट शुरू कर दिया।बुग्गी में रखे हुए लोहे के बेलचे से हमला करते हुए सिर में मार दिया। जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देकर कहा है कि तू कहीं भी जा लेकिन कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। जिसके बाद पीडि़त बाइक सवार ने अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया। जिसकी मेडिकल रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है। बनभूलपुरा पुलिस ने बुग्गी चालक व उसके भाई के खिलाफ मारपीट करने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।