Haldwani News: DPS में मनाया किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे, बच्चों ने मोहा मन
Haldwani News: आज दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी ने किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया। इस दौरान छोटे बच्चे सुंदर पोशाक में तैयार होकर अपने माता-पिता के लिए प्रस्तुतियाँ दी, जिसे सभी ने प्रशंसा और आनंद से देखा। मुख्य अतिथि अंशुल बिष्ट (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी और धारी), पीवीसी, निदेशक, प्रिंसिपल मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भाषण में स्नातकों की उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। प्रो वाइस चेयरमैन ने अपने किंडरगार्टनर के माता-पिता होने पर अपने गर्व का इजहार किया और डीपीएस हल्द्वानी द्वारा स्थापित मानकों पर गर्व किया। यह हम सभी के लिए एक महान गर्व और आनंद का दिन था।