हल्द्वानी: न दुल्हा आया न बाराती, शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के जोड़े में सजी-धजी दुल्हन घंटों दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। आखिरकार दुल्हन को थाने का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

मूल रूप से नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में मुखानी क्षेत्र में किराये के कमरे में रहती है। युवती का आरोप है कि जब वह रुद्रपुर में रहती थी, तब बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी मनीष जोशी उसके पड़ोस में रहता था। वहीं दोनों की जान-पहचान हुई, जो पहले दोस्ती में बदली और फिर मनीष ने शादी का वादा कर प्यार का इजहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  कविता: झड़ उठे पात- पात, खिल उठे गात- गात

शादी का वादा कर मनीष ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कभी हल्द्वानी, कभी भीमताल तो कभी किराए के कमरे में मनीष ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो दोनों परिवारों ने रिश्ते के लिए हामी भर दी और 2 मार्च को हल्द्वानी के आर्य समाज मंदिर में शादी की तारीख तय कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक खत्म, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

शादी के दिन युवती दुल्हन के जोड़े में मंदिर पहुंच गई, लेकिन ना दूल्हा आया और ना ही उसका परिवार। जब युवती ने फोन किया तो मनीष का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घंटों इंतजार के बाद ठगी-सी युवती आखिरकार सीधा मुखानी थाने पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (कुमाऊं प्रीमियर लीग)-320 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल, 8 मार्च को घोषित होगी टीम

थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं मनीष के माता-पिता और बहन के खिलाफ भी धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।