हल्द्वानी: कोरोना आंकड़ों में कुमाऊं में टॉप पर नैनीताल जिला, 24 घंटे में 35 मौतें और 848 नए मरीज
Corona Update Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बार चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कोरोना ने अपने पांव पसारे है। गढ़वाल मंडल में जहां देहरादून और हरिद्वार में प्रकोप तेजी से फैल रहा है वहीं कुमाऊं मंडल में नैनीताल जिल टॉप श्रेणी पर है। मंगलवार को जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में 848 नए मरीज आये है जबकि एक दिन में 35 मरीजों ने दम तोड़ा है। सुशीला तिवारी अस्पताल में यह एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। इससे पहले इतनी मौतें नहीं हुई थी। कुमाऊं मंडल की तो नैनीताल में 848 और उधमसिंह नगर जिले 397 पॉजिटिव केस आये। जिसके बाद मरीजों की संख्या बढक़र 162562 हो गई है। वहीं उत्तराखंड में अब तक 2309 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
बात करें कोरोना के आंकड़ों की तो मंगलवार को नैनीताल जिला देहरादू और हरिद्वार के बाद तीसरे नंबर पर रहा। नैनीताल जिले मेंअब तक 20203 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 14557 लोग ठीक हो चुके हैं। नैनीताल जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना को देखते हुए यहां जिलाधिकारी ने 27 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया है। अब यहां 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। मंगलवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देश पर सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां पहुंचकर भंडारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट बन जाएगा। इस प्लांट से 250 सिलिंडर मिलेंगे। चार दिन के परीक्षण के बाद चार मई से प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने ऑक्सीजन सिलेंडरो की कमी और कालाबाजारी को रोकने के लिए ऑक्सीजन गैस एजेंसियों पर तहसीलदारों की नियुक्ति की है। जिसमें अग्रवाल ऑक्सीजन एजेंसी की निगरानी तहसीलदार हल्द्वानी नितेश डागर, चिराग ऑक्सीजन एजेंसी की निगरानी तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी करेंगी। दोनों तहसीलदार ऑक्सीजन एजेंसी में हर दिन प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन और उसके वितरण का सत्यापन करेंगे।