हल्द्वानी: हरेला पर्व पर पहाड़ प्रभात ने लांंच की टी-शर्ट, डिजिटल दुनियां में धमाकेदार एंट्री

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: शुक्रवार को कुमाऊं के प्रसिद्ध त्यौहार हरेला पर्व के शुभअवसर पर पहाड़ प्रभात न्यूज पोर्टल ने अपनी टी-शर्ट लांच की। इस अवसर पर पहाड़ प्रभात के संपादक जीवन राज व पहाड़ प्रभात की जीएम व एंकर मोनिका आर्या ने संयुक्तरूप से टी-शर्ट का विमोचन किया। रामपुर रोड स्थित अपने कार्यालय में पहाड़ प्रभात की टीम और चुनिंदा पाठकों को टी-शर्ट वितरित की गई।

इस मौके पर पहाड़ प्रभात के संपादक जीवन राज नेे कहा कि वर्तमान युग डिजिटल युग है। ऐसे में डिजिटल न्यूज पोर्टल की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। पहाड़ प्रभात को भी पाठकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है पहाड़ की प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाना। इसकेे अलावा उत्तराखंड की संस्कृति, संगीत, रीति-रिवाजों को नई पीढ़ी को अवगत कराना।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Job: समूह ग के 1150 पदों के लिए परीक्षा, एक लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
PAHAD PRABHAT T-SHART

संपादक जीवन राज ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपने पोर्टल पर एक जनरल नॉलेज की कैटेगरी शुरू की है जिसे युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है। इसमें हर दिन आपको 10 सामान्य ज्ञान के प्रश्र मिलते है। जो आपको प्रतियोगी परिक्षाओं में काफी मदद कर सकते है। इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार का कॉलम भी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा
PAHAD PRABHAT T-SHART

वहीं देश-विदेश की खबरों के साथ उत्तराखंड की लोकल खबरों पर पहाड़ प्रभात फोकस कर रहा है। साथ ही हेल्थ, साहित्य और खेल की ताजा जानकारी देता है। केवल दो माह में पहाड़ प्रभात के पाठकों की संंख्या 1.20 लाख पहुंच चुकी है। उन्होंने पाठकों का धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर पहाड़ प्रभात की जीएम व एंकर मोनिका आर्या, आकांक्षा आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कश्यप, पवन कुमार, खीमानंद आर्य, यशपाल आर्य, तरूण कश्यप, गौरव कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।