हल्द्वानीः विज्डम स्कूल में मची मदर्स डे की धूम, बच्चों ने कार्यक्रमों से मोहामन

Haldwani News: आज विद्यालय में प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल व उप प्रधानाचार्य नीता पाण्डे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मातृ दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की। मातृशक्ति ने अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में महिला भागीदारी, नशामुक्ति, जागरुकता अभियान, देश प्रेम, भारतीय संस्कृति एवं भावी पीढ़ी को सोशल मीडिया से दूर रखने व आत्मनिर्भरता का संदेश देते हुए नये भारत की परिकल्पनाओं को साकार करने का प्रण लिया।
विशेष कार्यक्रमों में रैम्प वॉक, आवाज पहचानो, नृत्य व गायन आदि मुख्य रहे जिसमें अभिभावक किरण आर्या, ज्योति पाण्डे, रजनी मेहरा, शोभा पाण्डे, रेखा घुड़दौड़ा, भावना बिष्ट, बबीता बिष्ट व रेनू भैसोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मातृशक्ति हेतु जलपान की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई थी।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया द्वारा विजेताओं को सम्मानित करते हुए, भावी पीढ़ी को संस्कारित करने व जीवन निर्माण में मातृशक्ति के योगदान को याद दिलाते हुए बच्चों को नशे व सोशल मीडिया से दूर रखने का आहवान किया। कार्यक्रम प्रभारी पूनम मठपाल, अरुण सिंह, महेन्द्र सिंह मेहरा व कमलेश तिवारी आदि रहे।