हल्द्वानी: विधायक सुमित ने किया कलसिया पुल का निरीक्षण, शीघ्र मरम्मत की मांग

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज विधायक सुमित हृदयेश ने काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निरीक्षण कर उसकी खस्ता हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पुल से 17 नट-बोल्ट चोरी हो चुके हैं, जो न केवल गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि प्रशासन की असफलता को भी उजागर करता है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना स्थित है, इसके बावजूद इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “पुल के बंद होने से स्थानीय जनता, व्यापारी वर्ग, पहाड़ों की ओर जाने वाले पर्यटकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग बाधित होने से यातायात प्रभावित हो गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए।”

Ad

निरीक्षण के दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर पुल की शीघ्र मरम्मत की मांग की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि मरम्मत में अधिक समय लगता है, तो वैकल्पिक मार्ग अथवा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रानीखेत एक्सप्रेस से टकराई अज्ञात वृद्धा, मौत

विधायक ने काठगोदाम पुलिस थाने के अधिकारियों से भी फोन पर वार्ता की और पुल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की व्यवस्था उनकी विधायक निधि से की जाएगी, ताकि पुल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और पुल के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।उन्होंने यह भी बताया कि यह पुल पिछले तीन वर्षों से केवल अस्थायी रूप में बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज: पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस हैरान

विधायक सुमित हृदयेश ने जनता को भरोसा दिलाया कि वह इस विषय को उच्च स्तर पर उठाएंगे और पुल की शीघ्र मरम्मत एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, गिरीश चंद्र पांडेय, सोनू शाह, मनीष गोनी, पंकज बिष्ट, प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।