हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने की पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमले की निंदा, हॉस्पिटल पहुंचकर जाना हालचाल

हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने कल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सम्मानित पत्रकार दीपक अधिकारी पर किया गया हमला अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया जा रहा है। इस कायराना घटना ने न केवल पत्रकारिता जगत को आहत किया है, बल्कि समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण भी उत्पन्न कर दिया है।
आज विधायक सुमित हृदयेश कृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे, जहाँ उन्होंने घायल पत्रकार दीपक अधिकारी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। चिकित्सकों से उपचार की जानकारी लेते हुए उन्होंने दीपक अधिकारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उपस्थित जनों ने कहा कि पत्रकारों पर हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है और ऐसी घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।



















