Haldwani: नानी के घर आई 9वी की छात्रा हुई लापता, परिवार परेशान

खबर शेयर करें

Haldwani News: संदिग्ध परिस्थितियों में नाना के घर आईं कक्षा नौवीं की छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की लेकिन छात्रा का कही पता नहीं चला सका। परिजनों ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी।

जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ में नाना के घर छुट्टी बिताने आई कक्षा नौवीं की छात्रा को परिजनों ने पढ़ाई के लिए डांटा तो वह बिना बताए घर से कहीं चली गई।
बताया कि सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी नौंवी की छात्रा जयपुर खीमा गांव में अपने ननिहाल छुट्टी बिताने आई है। शुक्रवार को परिजनों ने कमरे में टीवी देखने पर डांटा तो वह नाराज होकर कहीं चली गई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।