हल्द्वानी: मेयर गजराज ने किया चार पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

खबर शेयर करें

काठगोदाम। उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में 17 पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 1285 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महापौर गजराज बिष्ट ने वार्डों में जाकर 4 पार्कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

महापौर ने बताया कि नगर निगम की ओर से शासन को विभिन्न पार्कों के विकास हेतु प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर स्वीकृति मिल चुकी है। शिलान्यास किए गए पार्कों में वार्ड 44 संगम विहार, वार्ड 54 ईको टाउन, वार्ड 41 सिटी पार्क और वार्ड 40 गणपति कॉलोनी शामिल हैं।

इन पार्कों में निगम द्वारा ओपन जिम, बच्चों के खेल-कूद उपकरण, मैदान का सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। महापौर बिष्ट ने कहा कि नगर निगम केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से शहर के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बुधवार को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल व आंगनबड़ी, आदेश जारी

शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी, हरेन्द्र बिष्ट, चन्द्रप्रकाश, प्रमोद पंत, धीरज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती, संदीप सनवाल, दीपक सनवाल, सोबन भड़, मोहित काण्डपाल, परियोजना प्रबंधक एस. पी. बड़ोनी और सहायक अभियंता नवल नौटियाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे.

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।