हल्द्वानी: मेयर गजराज ने किया चार पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

काठगोदाम। उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में 17 पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 1285 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महापौर गजराज बिष्ट ने वार्डों में जाकर 4 पार्कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
महापौर ने बताया कि नगर निगम की ओर से शासन को विभिन्न पार्कों के विकास हेतु प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर स्वीकृति मिल चुकी है। शिलान्यास किए गए पार्कों में वार्ड 44 संगम विहार, वार्ड 54 ईको टाउन, वार्ड 41 सिटी पार्क और वार्ड 40 गणपति कॉलोनी शामिल हैं।
इन पार्कों में निगम द्वारा ओपन जिम, बच्चों के खेल-कूद उपकरण, मैदान का सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। महापौर बिष्ट ने कहा कि नगर निगम केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से शहर के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी, हरेन्द्र बिष्ट, चन्द्रप्रकाश, प्रमोद पंत, धीरज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती, संदीप सनवाल, दीपक सनवाल, सोबन भड़, मोहित काण्डपाल, परियोजना प्रबंधक एस. पी. बड़ोनी और सहायक अभियंता नवल नौटियाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे.



