हल्द्वानी: मास्क कोरोना को हराने का सबसे बड़ा हथियार: आशा शुक्ला

Haldwani News: कोरोनकाल में लोगों को जागरूक करने का काम कर चुकी सामाजिक कार्यकर्ता आशा शुक्ला कहना है कि कोरोना की बीमारी अब बुजुर्गों तक सीमित नहीं रह गई है। नौजवान और बच्चे भी इसके जद में आने लगे हैं। प्रोटोकाल का पालन करते हुए किसी को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए कहते हैं, दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के सरकारी आदेश का अक्षरश: पालन करना चाहिए।
बता दे कि आशा शुक्ला ने कोरोनाकाल में लोगों को मास्क बांट जागरूक करने का काम किया था। अब तीसरी लहर को देखते हुए उन्होंने कहा कि हर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं। इस टीका में कोरोना से लड़ने की शक्ति है।

उनका कहना है कि संक्रमित व्यक्ति समाजिक दूरी बनाकर रखें। अपने रोग को छिपाए नहीं। घर में अकेले रह अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे परिवार के साथ-साथ समाज की भलाई होगी। जैसा डाक्टर सलाह देते हैं, उक्त दवा को लेते रहें। मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे।