हल्द्वानी: कालाढूंगी सीट पर कांग्रेस के महेश शर्मा ने ठोकी ताल, बोल झूठी सरकार को सबक सिखायेगी जनता…

खबर शेयर करें

KALADHUNGI NEWS: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दल सक्रिय हो गये है। ऐसे में कार्यकर्ता अब विधायकी के लिए दावेदारी करने लगे है। इस बार उत्तराखंड के सभी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन इन सबके के बीच हल्द्वानी और कालाढूंगी विधानसभा में कांटे के मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। कालाढूंगी सीट से कांग्रेस के महेश शर्मा ने दावेदारी की है। वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व में दर्जा मंत्री रह चुके महेश शर्मा ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह उस बार कालाढूंगी सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश से लेकर विधानसभा तक विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है। कालाढूंगी की जनता इस बार भाजपा को सबक सिखायेंगी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों एक चैनल के लाइव डिबेट शो में कालाढूंगी विधायक और मंत्री बंशीधर भगत ने कहा था कि धामी सरकार आने के बाद 24 हजार युवाओं को रोजगार मिला है जब मैंने इस सवाल का जवाब मांगा तो भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में 15 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। अब इस कौन सच्चा है कौन झूठा यह जनता तय करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले एक तो तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद झूठ बोलते है और झूठ बोलने पर आंकड़े भी अलग-अगल लाते है। अगर झूठ ही बोलना है तो कम से कम दोनों आपस में पहले बात कर ले फिर झूठ बोले। आज आम जनता महंगाई से त्रस्त है। कोरोना काल में कई लोगों को रोजगार छिन गया लेकिन राज्य सरकार ने उन्हेंकेवल आश्वासन का झुनझुना थमाया है। अब जनता के हाथ मौका है कि वह विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को झुनझुना थमायेगी।

बता दें कि महेश शर्मा ने कालाढूंगी क्षेत्र की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए कालाढूंगी विकास मंच बनाया था। लेकिन विधानसभा चुनाव 2012 मेंउन्होंने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा, मगर जीत नहीं मिली। इसके बाद वह वर्ष 2017 का विधान सभा चुनाव भी हार गए थे। लेकिन एक बार फिर कांग्रेस में उनकी वापसी हुई। वर्तमान में वह कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर है। उनके आने के बाद कालाढूंगी में कांग्रेस और मजबूत हुई है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कालाढूंगी सीट पर कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।