हल्द्वानी: शेमफोर्ड स्कूल में सजी कवियों की महफिल, 11 स्कूलों के बाल कवियों ने कविताओं से मोहा मन…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल और हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में काव्य कुंभ का भव्य आयोजन किया गया। इसमें पूरे कुमाऊं से करीब 11 स्कूलों के लगभग 65 बाल कवियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। इसमें जहां बच्चों ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर अपनी रचनाओं से देश का गुणगान किया। वहीं महंगे टमाटर पर तंज भी कसा। साथ ही नारी सशक्तीकरण, भारत देश, माता-पिता, गुरजनों पर बाल कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

काव्य कुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी हरिमोहन अरोरा, शेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर दयासागर बिष्ट, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, श्री साईं सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक बीसी पांडेय, सिंथिया स्कूल के प्रबंधक प्रवीण रौतेला, सेंट लॉरेंस स्कूल के डायरेक्टर अनिल जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: स्व. मोहित अधिकारी मैमो. टूर्नामेंट, देहरादून ने हल्द्वानी को 7-1 से हराया

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में साहित्य ने हमेशा से अहम भूमिका निभाई है। समाज में अगर कुछ गलत हो रहा है या कुछ सही हो रहा है तो साहित्य ही उसे सबके सामने प्रस्तुत करता है। साहित्य एक सभ्य समाज का निर्माण करता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा वरिष्ठ कवि पूरन भट्ट, डॉ. गीता मिश्रा गीत, युवा कवि ललित भट्ट, योगेश बहुगुणा योगी, मनीष पंत, कमल सिंह ने भी कविता पाठ किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।