हल्द्वानी: लव, सेक्स और धोखा, अब पहुंचा जेल

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS:  बरेली रोड पर रहने वाली एक युवती को बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 निवासी एक युवक ने पहले तो दोस्ती न करने पर नस काट लेने की धमकियों के सहारे दोस्ती के लिए राजी किया ​और फिर उसे अपने घर बुलाकर शादी का झांसा देकर एक शारीरिक संबंध बनाए। अब इसकी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती को लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

यह घटना क्रम कई वर्षों से चला आ रहा था। युवती का आरोप है कि कई वर्षों से लाइन नंबर 17 निवासी जावेद उसका पीछे कर रहा था। जब उसने उसे घास नहीं डाली तो जावेद ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उसके साथ दोस्ती नहीं की तो वह अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर लेगा। युवती का कहना है कि इससे उसका दिल पसीज गया और उसने उसके साथ दोस्ती स्वीकार कर ली।

कुछ दिन तक तो जावेद अपनी मर्यादा में रहा, लेकिन एक दिन उसने युवकी को अपने घर पर बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती भी विवाह के लिए राजी हो गई। इसके बाद उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान आरोपी जावेद ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लाल निशान नहीं, जनता के सपनों पर हमला है: सुमित हृदयेश

युवती का कई बार शारीरिक शोषण करने के बाद भी जावेद ने उसके साथ विवाह नहीं किया। उल्टे विरोध करने पर वह उस वीडियो को वायरल करने की धमकियां देने लगा। आखिर हारकर युवती अब पुलिस के पास पहुंची और जावेद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलसि ने प्रारंभिक जांच के बाद जावेद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।