हल्द्वानीः शुभनाद संगीत स्कूल में बही सुरों की रसधार, तबले व हारमोनियम की धुनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
Haldwani News: शनिवार को कुसुमखेड़ा स्थित शुभनाद संगीत विद्यालय में नवांकुर संगीत बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा मेघा कुमारी ने किया। सर्वप्रथम माता सरस्वती का ध्यान कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा गणपति भजन व कान्हा जी का भजन से कार्यक्रम की शुरूवात की, तबले पर महेश ने संगत दी व हारमोनियम पूजा पंत ने संभाला। दूसरे चरण में विद्यालय की छात्रा अंशिका आर्य ने रघुवर तुमको मेरी लाज भजन गा कर श्रोताओं को आनंदित किया, इसके बाद विद्यालय की छात्रा मुस्कान चोपड़ा ने भजन में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी व श्रोताओं को अपने गायन से लुभाया। तबले में संगत विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने दी तथा हारमोनियम में पूजा पंत ने संगत दी। इसके बाद विद्यालय की छात्रा पूजा पंत का शास्त्रीय गायन हुआ। पूजा ने राग मारू बिहाग में विलंबित ख्याल और द्रुत ख्याल प्रस्तुत किया।
इसके बाद झूला गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। आपके साथ तबले में संगत विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने की और हारमोनियम में प्रांजल आर्य ने संगत की। अंतिम कार्यक्रम, रामपुर सहसवान घराने के सितार वादक उस्ताद मुजतबा हसन बदायूं का हुआ। उन्होंने श्रोताओं को राग यमन व चारुकेशी सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। उनके साथ तबले में आनन्द बिष्ट ने संगत करी। विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने मुजतबा हसन को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में हरीश पंत, गंगा आर्य, प्रमोद पांडे, महेश, आनंद बिष्ट, पंकज आर्य आदि मौजूद रहे।