हल्द्वानीः शुभनाद संगीत स्कूल में बही सुरों की रसधार, तबले व हारमोनियम की धुनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खबर शेयर करें

Haldwani News: शनिवार को कुसुमखेड़ा स्थित शुभनाद संगीत विद्यालय में नवांकुर संगीत बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा मेघा कुमारी ने किया। सर्वप्रथम माता सरस्वती का ध्यान कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा गणपति भजन व कान्हा जी का भजन से कार्यक्रम की शुरूवात की, तबले पर महेश ने संगत दी व हारमोनियम पूजा पंत ने संभाला। दूसरे चरण में विद्यालय की छात्रा अंशिका आर्य ने रघुवर तुमको मेरी लाज भजन गा कर श्रोताओं को आनंदित किया, इसके बाद विद्यालय की छात्रा मुस्कान चोपड़ा ने भजन में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी व श्रोताओं को अपने गायन से लुभाया। तबले में संगत विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने दी तथा हारमोनियम में पूजा पंत ने संगत दी। इसके बाद विद्यालय की छात्रा पूजा पंत का शास्त्रीय गायन हुआ। पूजा ने राग मारू बिहाग में विलंबित ख्याल और द्रुत ख्याल प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

इसके बाद झूला गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। आपके साथ तबले में संगत विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने की और हारमोनियम में प्रांजल आर्य ने संगत की। अंतिम कार्यक्रम, रामपुर सहसवान घराने के सितार वादक उस्ताद मुजतबा हसन बदायूं का हुआ। उन्होंने श्रोताओं को राग यमन व चारुकेशी सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। उनके साथ तबले में आनन्द बिष्ट ने संगत करी। विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य ने मुजतबा हसन को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में हरीश पंत, गंगा आर्य, प्रमोद पांडे, महेश, आनंद बिष्ट, पंकज आर्य आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।