हल्द्वानी:सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे स्व. नारायण दत्त तिवारी : दीपक बल्यूटिया

हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम में स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी जी की जन्मशती पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी एक सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे। उन्होंने कहा कि तिवारी जी की विकासपरक सोच और दूरदर्शिता के कारण ही नवोदित राज्य उत्तराखण्ड की मजबूत नींव पड़ी, जिसके चलते आज राज्य स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है।
बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए ताकि उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम स्थापित कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिवारी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, हिंदी विभाग की निशा काण्डपाल, गणित विभाग के जीवन चंद्र भट्ट और भौतिक विज्ञान के मनमोहन जोशी ने भी तिवारी जी के जीवन और कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि तिवारी जी एक कुशल दूरदृष्टा थे, जिनका योगदान विशेष रूप से उत्तराखण्ड के विकास में अमिट है।
कार्यक्रम का संचालन मनमोहन जोशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



















