हल्द्वानी: कुमांऊनी गायक राजेंद्र प्रसाद को मिला कुमांऊनी भाषा संस्कृति सेवी सम्मान 2025

Haldwnai News: कुमांऊनी बोली और लोकसंस्कृति के संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रसिद्ध लोकगायक राजेंद्र प्रसाद घुघुती को “कुमाउनी भाषा संस्कृति सेवी सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय स्तरीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन में प्रदान किया गया, जो इस वर्ष 7 से 9 नवंबर 2025 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुद्रपुर में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का आयोजन कुमांऊनीभाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति, कसार देवी (अल्मोड़ा) और पहरू मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान टीम घुघुती जागर के मधुर गायक राजेंद्र प्रसाद को कुमांऊनी गीत-संगीत के माध्यम से बोली-भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
ग्राम सूनी, देवीधुरा के मूल निवासी राजेंद्र प्रसाद पिछले 8 से 10 वर्षों से कुमाउनी गीतों के जरिये अपनी भाषा और संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वे हल्द्वानी में निवास करते हैं और अपनी टीम के साथी राजेंद्र ढैला व गिरीश शर्मा के साथ “घुघुती जागर” मंच से लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में जुटे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोक कलाकारों और साहित्यकारों ने राजेंद्र प्रसाद को सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त की और उनके योगदान की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



















