हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग का आगाज, नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच रोमांचक मुकाबला

Haldwani News: हल्द्वानी में आयोजित प्रथम कुमाऊं प्रीमियर लीग (केपीएल) का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट मुख्य अतिथि रहे, जबकि अपर निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। यह टूर्नामेंट 16 से 23 मार्च तक हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा। नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच उद्घाटन मुकाबला हुआ, जो संघर्षपूर्ण खेल के बाद बराबरी पर छूटा। मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में नैनीताल ने बढ़त बना ली, लेकिन अंतिम मिनट में अल्मोड़ा ने बराबरी का गोल दाग दिया।
प्रतियोगिता का आयोजन और टीमें
यह टूर्नामेंट बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (बी.यू.एफ.सी.) द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें कुमाऊं के छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के नाम पर टीमें बनाई गई हैं। नैनीताल टीम के ओनर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुभाष अरोरा, शेखर उप्रेती, महेंद्र अधिकारी, गिरीश गुप्ता, रमेश शर्मा रहे, जबकि टीम के कोच प्रेम थापा थे। अल्मोड़ा टीम के ओनर गोपाल बिष्ट, हर्षिता गुप्ता, ए.के. गोयल, महेश आर्या, विजय गुप्ता रहे और टीम के कोच सुनील भट्ट थे।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण
इस टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख रुपये, जबकि उपविजेता को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों के 120 बेहतरीन खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि कल दोपहर 2:00 बजे चंपावत बनाम पिथौरागढ़ और शाम 4:00 बजे बागेश्वर बनाम उधम सिंह नगर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
मैच अवलोकन और आगामी मुकाबले
मैच का अवलोकन करने के लिए वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राजेंद्र सिंह मालरा, शंकर लाल, अनूप ठठोला, राजेंद्र मेहरा, प्रकाश कुमार, संजय जोशी, विमल शर्मा, भुवन तिवारी, सिद्ध भोज, गोविंद बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, ललित पांडे, जगदीश जोशी, राजू मेहरा, रघुवीर सिंह कालाकोटी, स्टेडियम होस्टल कोच किशोर पाल आदि मौजूद रहे। उद्घोषणा की जिम्मेदारी नवीन पांडे और मनोज पाठक ने निभाई।














