हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग, सेमीफाइनल में पहुंचे पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के तीसरे दिन कुल तीन मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मैच सुबह 11:00 बजे बागेश्वर और नैनीताल के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में नैनीताल ने 2-1 से जीत दर्ज की।
दोपहर 2:00 बजे अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच मुकाबला खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शाम 4:00 बजे उधम सिंह नगर और चंपावत के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन उधम सिंह नगर ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

आज के मैचों के मुख्य निर्णायक भोपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन, नीतवाल, तालिब, दिनेश कुमार और निखिल बिष्ट थे।
इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक वीरू कालाकोटी, आनंद देव, किशोर पाल, विजय बिष्ट, महेश बिष्ट, मनोज पाठक और विशाल नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।