हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग, तीसरे दिन खेले गए तीन रोमांचक मुकाबले

Haldwani News: हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए विशेष अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
पहला मैच: पिथौरागढ़ की जीत
पहला मुकाबला सुबह 11:00 बजे बागेश्वर और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। इस मैच की मुख्य अतिथि पार्षद मुकुल बलूटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

दूसरा मैच: चंपावत की शानदार जीत
दोपहर 2:00 बजे चंपावत और अल्मोड़ा की टीमें आमने-सामने हुईं। चंपावत की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 से मुकाबला जीत लिया।
तीसरा मैच: उधम सिंह नगर ने मारी बाज़ी
शाम 4:00 बजे तीसरा मुकाबला उधम सिंह नगर और नैनीताल के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन उधम सिंह नगर की टीम ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में मेयर गजराज बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज के मैचों के मुख्य निर्णायक आनंद देव, भोपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन नीतवाल, दिनेश कुमार और निखिल बिष्ट थे। टूर्नामेंट के दौरान आयोजक वीरू कालाकोटी, किशोर पाल, विजय बिष्ट, महेश बिष्ट, राजेंद्र मालदा, मनोज पाठक, विशाल नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।