हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग में चैंपियन बना यूएस नगर

Haldwani News: हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊं की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आज यू.एस.नगर और चंपावत की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें यू.एस.नगर ने टाई ब्रेकर में शानदार जीत दर्ज की।
हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में 16 से 23 मार्च तक चले इस प्रीमियर लीग में प्रदेशभर के 460 युवा खिलाड़ियों में से 120 बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना गया। इन खिलाड़ियों को कुमाऊं मंडल के छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और यू.एस.नगर) की टीमों में विभाजित किया गया। टीमों को उद्योगपतियों द्वारा खरीदा गया और फिर लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।

सेमीफाइनल में अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और यू.एस.नगर की टीमों ने जगह बनाई। यू.एस.नगर और चंपावत ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित रहीं, जिससे निर्णय के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया।
टाई ब्रेकर में यू.एस.नगर ने सभी पेनल्टी गोल को सफलतापूर्वक गोल में बदला, जबकि चंपावत की एक पेनल्टी मिस होने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट उपस्थित रहे। वहीं, समापन समारोह में पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने नन्हीं डांसरों को भी सम्मानित किया। पूर्व विधायक नारायण पाल, गोपाल पाल और ओजसव पाल भी इस आयोजन में मौजूद रहे। मैच का कमेंट्री संचालन नवीन पांडे और मनोज पाठक ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में बबलू फसवान, त्रिभुवन नितवाल, दिनेश कुमार, निखिल बिष्ट, तालिब खान और भोपाल सिंह शामिल थे। आयोजन की सफलता में वीरू कालाकोटी का विशेष योगदान रहा।









