हल्द्वानी: काठगोदाम के अभय का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन, आप भी दीजिए बधाई

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अभय का चयन उत्तराखंड की अंडर-20 राज्य फुटबॉल टीम में हुआ है। वे आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अभय भंडारी मूल रूप से काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता पुष्पा भंडारी एक गृहिणी हैं। अभय की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से हुई, जबकि 11वीं व 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उनका चयन देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ। पिछले साल दिसंबर में अभय ने पुनः हल्द्वानी स्पोर्ट्स हॉस्टल में दाखिला लिया। वर्तमान में वे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।

Ad

पिता दीपक भंडारी ने बताया कि अभय को बचपन से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने उसके भीतर छुपी प्रतिभा को शुरू से पहचाना। अभय ने भी अपने जुनून और कठिन मेहनत से खुद को एक बेहतरीन फुटबॉलर के रूप में स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता सत्र का आयोजन

राज्य टीम में चयन के बाद भंडारी परिवार के घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। शुभचिंतक उम्मीद जता रहे हैं कि अभय और तनिष्क स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवीन वर्मा व शंकर कोरंगा सहित 18 लोग बने दर्जाधारी मंत्री, देखिए लिस्ट

“पहाड़ प्रभात” की पूरी टीम की ओर से अभय भंडारी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।