हल्द्वानी: डांडिया नाइट में हल्द्वानी झूमा, लोकेश और दिशा बने मिस्टर-मिस डांडिया

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नवरात्र पर्व की रौनक में स्टार प्रोडक्शन हाउस की गरबा एण्ड डांडिया नाइट ने हल्द्वानी की फिजाओं में उत्साह और उल्लास घोल दिया। 24 सितम्बर की रात लालडांठ रोड स्थित शिवगौरी बैंकट हॉल में हुए इस भव्य आयोजन में शहर के हर कोने से पहुंचे लोग देर रात तक डांडिया की थाप पर झूमते रहे।

बमचमाते परिधानों झिलमिलाती रोशनी और धमाकेदार संगीत के बीच मंच पर प्रतिभागियों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि दर्शक तालियों और हूटिंग से थिरकने पर मजबूर हो गए।

Ad

प्रतियोगिता में लोकेश मिस्टर डांडिया और दिशा भारद्वाज मिस डांडिया बनी। वहीं, रॉकिंग जोड़ी का खिताब पूजा बिष्ट लिटिल रॉक स्टार लावण्या, बेस्ट स्माइल आयु बेस्ट ग्रुप माही ग्रुप फ्लॉटिंग एकेडमी बेस्ट पोशाक जाग्रति बेस्ट व्यक्तित्व अल्फा सिंह (पुरुष वर्ग) बेस्ट ब्यूटी और हेयर स्टाइल दिप्ति मिस्टर यूनिक नितिन और मिस यूनिक सोनिया ने अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोदी व धामी सरकार के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: गजराज

आयोजिकाएं पूजाप्रीत भोला और निकिता टम्टा ने संयुक्त रूप से कहा कि हल्द्वानी की डांडिया नाइट में जोश उमंग और संस्कृति का संगम देखने को मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस मंच से नई प्रतिभाओं को पहचान मिली। हमारी कोशिश रहेगी कि हर यह आयोजन और भव्य हो।

मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्टार प्रोडक्शन हाउस ने जिस तरह नवरात्र पर्व को सांस्कृतिक उत्सव का रूप दिया वह सराहनीय है। यह आयोजन शहर को एक नई पहचान देता है और युवा पीढ़ी को अपनी परंपरा से जोड़ने का कार्य करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)- एक्शन में धाकड़ धामी, UKSSSC परीक्षा में लापरवाही, सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, भाजपा नेता हरिमोहन अरोड़ा, प्रकाश रौतेला, सुनील जोशी, राजीव वर्मा, सलोनी वर्मा, आशीष तिवारी, जीतू नेगी, बलजीत सिंह चड्ढा, प्रमोद बोरा, बेला तोलिया, चंदन नेगी, कनक चंद, भूमिका गोयल, शांति जीना, विद्या महतोलिया, अलका जीना, आशा शुक्ला मौजूद रहे।

कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान पीएसआर बिल्डर्स के सीईओ प्रकाश रौतेला, फॉरचून वॉक-वे मेम्बर टीसी होटल ग्रुप के नीरज शारदा, देवाशीष होटल के स्वामी विवेक अग्रवाल, एसएम इंटरप्राइजेज के स्वामी सुनील जोशी, पीडब्ल्यू ए-क्लास कॉन्ट्रेक्टर पीयू कौर, बधानी प्रॉपर्टीज के उमेश बधानी, पार्षद चन्दन सिंह मेहता, आइस्रो शियान ज्वैलर्स के धनश्याम रस्तोगी, सेन ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर आशीष तिवारी, भाजपा पूर्व जिला मंत्री प्रमोद बोरा, कुमाऊं ज्वैलर्स के राजीव वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह निगलटिया और बिजनौर के ज्वैलस ट्रेडर्स दीपक वर्मा का रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: (बड़ी खबर)-पेपर बाहर भेजने के मामले में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी योगिता बनौला, सीमा भटनागर, तरुण सक्सेना, राधिका शर्मा, दीप्ति तिवारी, तानीया भोला, नीरज वार्ष्णेय, प्रदीप पाठक, जानवी भोला, मीना सती, दीप्ति चुफाल, दीप्ति कांडपाल सहित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन अक्षरा शर्मा ने किया। जबकि ज्योत्सना प्रसाद सिंह, खुश्बू गुप्ता, पवन कार्की, अभय कुमार निर्णायक की भूमिका निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।