हल्द्वानी: जमरानी बांध निर्माण में लापरवाही के विरोध में धरना समाप्त, समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा

हल्द्वानी । जमरानी बांध में निर्माणाधीन सड़क को घटिया तरीके से बनाए जाने और डामरीकरण के दौरान खनन से जुड़े बड़े वाहनों की आवाजाही बंद न होने से क्षेत्र के लोगों में भारी नाराज़गी रही। इसी मुद्दे को लेकर चल रहा धरना आज पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को लेकर स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी श्री तारादत्त पांडे धरने पर बैठे थे। पनेरू ने मौके पर पहुंचकर श्री पांडे को विस्तार से समझाया और आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं पर वे स्वयं प्रशासन से ठोस कार्रवाई करवाएंगे।
हरीश पनेरू ने भरोसा दिलाया कि यदि प्रशासन ने जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए तो वे व्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उनके आश्वासन के बाद श्री तारादत्त पांडे ने अपना धरना समाप्त किया।
स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार कराया जाए और डामरीकरण के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही तत्काल रोकी जाए, ताकि निर्माण गुणवत्ता पर असर न पड़े।
















