हल्द्वानी: जमरानी बांध निर्माण में लापरवाही के विरोध में धरना समाप्त, समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी । जमरानी बांध में निर्माणाधीन सड़क को घटिया तरीके से बनाए जाने और डामरीकरण के दौरान खनन से जुड़े बड़े वाहनों की आवाजाही बंद न होने से क्षेत्र के लोगों में भारी नाराज़गी रही। इसी मुद्दे को लेकर चल रहा धरना आज पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को लेकर स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी श्री तारादत्त पांडे धरने पर बैठे थे। पनेरू ने मौके पर पहुंचकर श्री पांडे को विस्तार से समझाया और आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं पर वे स्वयं प्रशासन से ठोस कार्रवाई करवाएंगे।

हरीश पनेरू ने भरोसा दिलाया कि यदि प्रशासन ने जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए तो वे व्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उनके आश्वासन के बाद श्री तारादत्त पांडे ने अपना धरना समाप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)-तस्करों की गोलीबारी से खनस्यू दहला, STF जवान को मारी गोली, SSP ने संभाली कमान

स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार कराया जाए और डामरीकरण के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही तत्काल रोकी जाए, ताकि निर्माण गुणवत्ता पर असर न पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।