हल्द्वानी: रामपुर रोड पर इंटरसिटी बस ने मारी युवक को टक्कर, हालत गंभीर
Haldwani Accident News: रामपुर रोड पर हादसों का सफर जारी है। इससे पहले भी रामपुर रोड में कई हादसे हो चुके है लेकिन इसके बावजूद लगातार लापरवाही जारी है। सोमवार देर शाम टीपी नगर चौकी क्षेत्र में भी एक सडक़ हादसा हो गया। इंटरसिटी बस ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हो गया। वही हादसे के बाद लोग मौके की ओर दौड़े। आनन-फानन में युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार इंटरसिटी बस रुद्रपुर को जा रह थी। इसी दौरान भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी संदीप मेहरा उम्र 20 वर्ष को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया जबकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।