हल्द्वानीः निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने डोर टू डोर पहुंच मांगें वोट
Haldwani News: सोमवार को नगर निगम चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने जनसंपर्क अभियान के तहत बसंत विहार और शिव विहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
दीप चन्द्र पांडे ने कहा कि वे हल्द्वानी की प्रमुख समस्याओं-नशा, भ्रष्टाचार और विकास-को लेकर गंभीर हैं और इन मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी प्राथमिकता हल्द्वानी को एक शिक्षा का हब बनाना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
पांडे ने वादा किया कि मेयर का चुनाव जीतने के बाद हल्द्वानी को आधुनिक और स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह हल्द्वानी के विकास के लिए हर संभव कदम उठाऐंगे और इसे एक आदर्श नगर के रूप में बनाने का प्रयास किया जायेगा। दीप चन्द्र पांडे के इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी शामिल हुए।
इस दौरान जनसंपर्क अभियान में पूनम पंत, ललित जोशी, रेखा तिवारी, सुनंदा, ज्योति, सुमन, हेम, गोविंद पंत, मनीषा, उदय, दीप, उमेश, और रमेश चन्द्र पांडे शामिल रहे।