हल्द्वानी: आयकर विभाग का आउटरीच कार्यक्रम, करदाताओं को दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

खबर शेयर करें

Haldwani News: आयकर विभाग, द्वारा उत्तराखंड वन प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी में एक भव्य आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), कानपुर राकेश कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के करदाताओं एवं रिपोर्टिंग संस्थाओं को ‘वित्तीय लेनदेन की विवरणी (SFT – 1 to 18), e-Verification स्कीम एवं ITR(U)’ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

अपर आयकर निदेशक पियूष कोठारी ने स्वागत भाषण के माध्यम से विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयकर निदेशक (मु.), नई दिल्ली ने उद्घाटन संबोधन में आयकर निदेशालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी और वित्तीय लेनदेन की विवरणी (SFT) दाखिल करने की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि SFT के माध्यम से प्राप्त सूचनाएँ आयकर चोरी की संभावनाओं को कम करने और आयकर संग्रह बढ़ाने में सहायक होती हैं।

Ad

(SFT) एवं ITR(U) की जानकारी

आयकर निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आयकर अधिनियम की धारा 285BA के तहत विभिन्न सेवा प्रदाताओं को SFT के माध्यम से वित्तीय लेनदेन की जानकारी आयकर विभाग को देना अनिवार्य है। उन्होंने ITR(U) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि कोई करदाता अपने आयकर रिटर्न में कोई जानकारी देना भूल जाता है, तो वह ITR(U) के माध्यम से सुधार कर सकता है। गुप्ता ने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य करदाताओं और रिपोर्टिंग संस्थाओं को जागरूक करना तथा कर संग्रह को बढ़ावा देना बताया, जिससे माननीय प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत-2047’ विजन को साकार किया जा सके। इस अवसर पर ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी के MBA एवं मास कम्युनिकेशन के छात्रों से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में रंगों का त्यौहार होली उत्सव की मची धूम

प्रेजेंटेशन एवं तकनीकी सत्र

विपिन भट्ट, आयकर अधिकारी (I&CI), देहरादून ने वित्तीय लेनदेन की विवरणी (SFT), फॉर्म 61 और 61A, रिपोर्टिंग एंटिटी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और उससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। इसके अतिरिक्त, e-Verification Scheme और ITR(U) की उपयोगिता पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: हल्द्वानी में यहां युवक के सिर में मारी गोली, मची अफरा- तफरी

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए, राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष, हल्द्वानी शराफा एवं स्वर्णकार समिति, नवीन चंद्र वर्मा, अध्यक्ष, राज्य प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तराखंड, विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष, व्यापार मंडल, हल्द्वानी, रोहित नौला, चेयरपर्सन, CA एसोसिएशन, कुमाऊं मंडल, कृष्णा सत्य बाली, अध्यक्ष, SIIDCUL Entrepreneur Welfare Society, सितारगंज, अशोक बंसल, अध्यक्ष, गढ़वाल-कुमाऊं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, संजय पांडेय, अध्यक्ष, टैक्स बार, हल्द्वानी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयकर निदेशक राकेश कुमार गुप्ता को सम्मान स्वरूप शॉल एवं मोमेंटो भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः रिश्वत खाणि रजिस्ट्रार कानूनगोक हैगे निखाणि, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी

कार्यक्रम में नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर और सीतारगंज के विभिन्न करदाताओं एवं रिपोर्टिंग संस्थाओं के लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें SIIDCUL रुद्रपुर, SIIDCUL सीतारगंज, कोऑपरेटिव बैंक, व्यापार मंडल, ज्वैलर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, ICAI एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में वरुण गोयल, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), आगरा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा विपिन भट्ट, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), देहरादून ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।