हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम के वार्ड नंबर 43 के छड़ायल सुयाल क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी किरन महारा और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हनुमान चालीसा पाठ के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ, जिससे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसेवा और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर एक विशेष आयोजन भी हुआ, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

यशपाल आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास होना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी और पार्षद प्रत्याशी किरन महारा को विजयी बनाएं और वार्ड नंबर 43 के विकास का सपना साकार करें। कार्यक्रम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया और नगर निगम चुनाव में पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने डोर टू डोर पहुंच मांगें वोट

इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, भागीरथी बिष्ट, खजान पांडे, सतीश नैनवाल, इंदर पाल आर्य, डॉ. केदार पलड़िया, अखिल भंडारी, तारा नेगी, कैलाश शाह, अनुपम कबड़वाल, नीरज तिवारी, जगमोहन बगड़वाल, योगेश जोशी और संजय किरौला समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।