हल्द्वानी। शहर में ऐसे करता था स्मैक की सप्लाई, पुलिस ने दबोचा किच्छा का तस्कर
हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 11 अप्रैल की रात्रि को चेकिंग देवेंद्र बिष्ट चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव के द्वारा चेकिंग के दौरान कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी से एक व्यक्ति निवासी दरऊ किच्छा के कब्जे से 54.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिस संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज दिनांक 12अप्रैल 2021 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल कुंदन सिंह, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल इसरार अहमद, कांस्टेबल इसरार नबी, कांस्टेबल उमेश पंत, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एसओजी शामिल थे।