हल्द्वानी: अतिक्रमण पर नगर निगम ने दी चेतवानी, एक मीटर से आगे बढ़ी दुकान तो कार्यवाही तय

खबर शेयर करें

Haldwani News: दिवाली के मद्देनजर बाजार में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गये है। बाजारों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में सोमवार को जब नगर निगम की टीम और पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने को बाजार में उतरी तो उनका व्यापारियों ने पुरजोर विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि पूरे सालभर उनकी कारोबार में मंदी छायी रही अब त्यौहार में उन्हें कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है तो नगर निगम और प्रशासन मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने वाली टीम विरोध किया गया। इस दौरान व्यापारियों की उनसे तीखी बहस भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

हंगामे के बाद व्यापारी नेताओं, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई। इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया है। त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ को देखते हुए व्यापारी अपनी दुकान के आगे केवल एक मीटर के दायरे में सामान रख सकते है। या फिर किसी अन्य को फड़ लगाने के लिए जगह दे सकते है। मंगलवार को सभी व्यापारियों को इस बारे में अवगत कराया जायेगा। अगर इसके बाद एक मीटर से आगे किसी भी व्यापारी की दुकानें या फड़ लगा मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

दिवाली पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि व्यापारियों, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी व्यापारी को अपनी दुकान से आगे केवल एक मीटर तक सामान रखने की अनुमति दी गई है अगर किसी भी व्यापारी का सामान एक मीटर आगे पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह का कहना है कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसका आज व्यापारियों ने विरोध जताया। इसके बाद व्यापारी नेताओं और पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम ने बैठक कर मंगलवार को सभी व्यापारियों को हिदायत देते हुए बुधवार से एक सीमित दायरे से बाहर दुकानें या फड़ लगाये गये तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।