हल्द्वानी: जो अपमान उनका हुआ है मैं नहीं चाहती किसी और का हो: संध्या…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: मतदान की तीन दिन शेष बचे है। लालकुआं विधानसभा से संध्या डालाकोटी हल्दूचौड़ दोलिया, जयपुर बीसा, लालकुआं और बिंदुखत्ता के गांधीनगर, शास्त्री नगर, रावत नागर समेत लालकुआं विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपना विजन लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि हम सच्चे मन से यह चुनाव में उतरे हैं और बिना विरोध के लालकुआं को आदर्श विधानसभा बनाने में सक्षम है। इसके लिए हमें समाज के सभी वर्गों के लोगों के सहयोग की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

संध्या डालाकोट ने कहा कि लालकुआं को विधानसभा क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं और उन्हें खोजना मेरी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र में अगर कोई बड़ी कंपनी स्थापित होती है तो वहां स्थानीय लोगों को रोजगार प्राथमिकता रहे इस पर मेरी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं द्वारा निर्मित पहाड़ी उत्पादों को भी बाजार देने की कोशिश रहेगी। संध्या डालाकोटी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी लड़ाई मातृशक्ति के लिए है। जो अपमान उनका हुआ वह नहीं चाहती कि किसी और बेटी का लालकुआं ही नहीं पूरे प्रदेश में ना हो। हम इस लड़ाई को जीत कर पूरे देश में एक संदेश देंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।