हल्द्वानीः राजपुरा से दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 40 साल की महिला अपनी 10 साल की बेटी को लेकर अचानक लापता हो गई। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई है और शक की सुई उसके जिगरी दोस्त पर टिक रही है।
दमुवाढूंगा निवासी मजदूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पिछले पांच महीने से राजपुरा में किराए के मकान में रह रहा है। उसकी पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी। 28 जून को रोज की तरह वह बेटी को साथ लेकर काम पर गई, लेकिन उसके बाद दोनों घर नहीं लौटे।
काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर मजदूर ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच, पति का कहना है कि उसे अपने जिगरी दोस्त पर गहरा शक है जिसने उसकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा दिया। हालांकि, उसने यह बात पुलिस को दी तहरीर में साफ-साफ नहीं लिखी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लापता मां-बेटी को आखिरी बार रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में देखा गया था। वे वहां एक टैंपो से पहुंचे थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला और बेटी की तलाश तेज कर दी गई है।



