हल्द्वानीः राजपुरा से दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 40 साल की महिला अपनी 10 साल की बेटी को लेकर अचानक लापता हो गई। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई है और शक की सुई उसके जिगरी दोस्त पर टिक रही है।

दमुवाढूंगा निवासी मजदूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पिछले पांच महीने से राजपुरा में किराए के मकान में रह रहा है। उसकी पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी। 28 जून को रोज की तरह वह बेटी को साथ लेकर काम पर गई, लेकिन उसके बाद दोनों घर नहीं लौटे।

काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर मजदूर ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच, पति का कहना है कि उसे अपने जिगरी दोस्त पर गहरा शक है जिसने उसकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा दिया। हालांकि, उसने यह बात पुलिस को दी तहरीर में साफ-साफ नहीं लिखी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे अल्मोड़ा जिले के सभी स्कूल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लापता मां-बेटी को आखिरी बार रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में देखा गया था। वे वहां एक टैंपो से पहुंचे थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला और बेटी की तलाश तेज कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।