हल्द्वानी: (HAPPY HOLI)-कन्फ्यूजन करें दूर, इस दिन खेली जाएगी होली

Haldwani News: होली पर्व की तिथियों को लेकर उत्पन्न असमंजस के समाधान हेतु मंगलवार को नगर प्रशासन ने शहर के ज्योतिषियों के साथ बैठक आयोजित की। यह बैठक रामलीला मैदान में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि होली 15 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि होलिका दहन 13 मार्च की रात में संपन्न होगा।
रामलीला कमेटी हल्द्वानी के रिसीवर एवं सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि बैठक में सभी ज्योतिषियों ने शास्त्रों के अनुसार अपनी राय प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि फाल्गुन मास की भद्रारहित पूर्णिमा में होलिका दहन तथा प्रतिपदा के दिन होली (छरड़ी, धुलेंडी) मनाने का विधान शास्त्रों में वर्णित है। इसी आधार पर निर्णय लिया गया कि 13 मार्च की रात 11:30 बजे के बाद होलिका दहन होगा, जबकि 15 मार्च को रंगों की होली मनाई जाएगी।

बैठक में डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में 15 मार्च को होली मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में रामलीला कमेटी समेत शहर के अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे, जिनमें डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट, डॉ. नवीन चंद्र जोशी, गोपाल दत्त त्रिपाठी और गोपाल दत्त भट्ट सहित कई ज्योतिष शामिल रहे।