हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल ने निकाली उत्तराखंड समृद्ध सांस्कृतिक विरासत रैली, ऐसे किया लोगों को जागरूक…
Haldwani News: आज ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में “उत्तराखंड समृद्ध सांस्कृतिक विरासत” पर आधारित एक जागरूकता रैली निकाली गई l इस मौके रैली का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली आनंदपुर गाँव होते हुए धनपुरी तक निकाली गई l जगह-जगह छात्र-छात्राओं ने झोड़ा नृत्य , भाषण एवं पहाड़ी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत रखना है। बता दे की ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल समय-समय पर उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए तथा बच्चों के भौतिक विकास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते रहता है।