हल्द्वानी: दादा-दादी दिवस डीपीएस के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से जीता दिल

खबर शेयर करें

Haldwani News:दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी ने , को बड़े उत्साह के साथ अपने दादा-दादी दिवस की मेजबानी की। इस अवसर पर भूमेश अग्रवाल, चेयरमैन हिमालय एजुकेशन सोसाइटी, और रीता अग्रवाल और उनके साथ रंजना शाही (प्रिंसिपल, डीपीएस हल्द्वानी) अतिथि थीं। दादा-दादी परिवार का सबसे बड़ा ख़ज़ाना हैं और उन्हें सम्मानित करने के लिए ग्रेड 1 और 2 के हमारे डिपसाइट्स ने “उतराखंड के विभिन्न त्यौहार” विषय का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

कार्यक्रम की शुरुआत दीपक समारोह की रोशनी के साथ हुई, इसके बाद शिव नृत्य हुआ, जो ब्रह्मांड में सभी ताक़तों के परस्पर संबंध को दर्शाता है। इसके बाद बच्चों ने नृत्य के माध्यम से त्योहारों को प्रस्तुत करके उत्तराखंड की संस्कृति को प्रस्तुत किया।

फूल देई, बागवाल, घुघुती और हरेला त्यौहार को छात्रों ने अपने नृत्य के माध्यम से नंदा देवी के महत्व को समझाया। बाद में, उन्होंने एक शास्त्रीय प्रस्तुति के माध्यम से बसंत पंचमी के आगमन पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती, पढ़िए पूरी खबर

बैठकी होली उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मनाई जाने वाली पारंपरिक होली है। हमारे युवा डिपसाइट्स ने मधुर होली गीत गाए। हालांकि, दिन की सबसे बहुप्रतीक्षित घटना सभी दादा-दादी के लिए खेल थी, जिसने मस्ती और उत्साह का तत्व जोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गूगल पे यूजर्स को झटका, बिल पेमेंट पर अब लगेगा चार्ज

इस कार्यक्रम की सफलता दादा-दादी की हर्षित मुस्कान और आंसू भरी आंखों से स्पष्ट थी क्योंकि वे अपने पोते-पोतियों को उनके लिए प्रदर्शन करते हुए देखकर अभिभूत थे। डीपीएस हल्द्वानी ने हमारे छात्रों को नृत्य, संगीत और खेल के माध्यम से दादा-दादी दिवस कार्यक्रम मनाने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।