हल्द्वानी: पिज्जा के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, शीघ्र यहां खुल रही PIZZA TASTY BITE’S की नई ब्रांच

PIZZA TASTY BITE’S: अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो पिज्जा टेस्टी बाइट (PIZZA TASTY BITE’S) आपके लिए लाया है एक से बढक़र से पिज्जा। शीघ्र पिज्जा टेस्टी बाइट रामपुर रोड मेंं अपनी क नई ब्रांच खोलने जा रहा है। अब आपके एक कॉल पर पिज्जा आपके घर पर पहुंच जायेगा। इससे पहले पिज्जा टेस्टी बाइट (PIZZA TASTY BITE’S) की हल्द्वानी में चार ब्रांचें थी जो तिकोनियां, हाइडिल गेट, मुखानी और हल्दूचौड़ में है। ग्राहकों की मांग को देखतेे हुए पिज्जा टेस्टी बाइट(PIZZA TASTY BITE’S) शीघ्र रामपुर रोड रूद्राक्षी मैरिज हॉल के पास अपनी पांचवीं ब्रांच खोलने जा रहा है। जहां आप अपनी मनपसंद पिज्जा का स्वाद उठा सकते है।
पिज्जा टेस्टी बाइट (PIZZA TASTY BITE’S) के डायरेक्टर बृजमोहन का कहना है कि उनके अन्य ब्रांचों में लोग पिज्जा खाने आते है। साथ ही कई लोग ऑर्डर करते है। जिसमें लोग बार-बार उनसे रामपुर रोड मेंं ब्रांच खोलने की बात कर रहते है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए उन्होंने रामपुर रोड पर अपनी नई ब्रांच खोलने का निर्णय लिया।

अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन है तो 8859527922, 8954111150 पर ऑर्डर बुक कर सकते है। इसके अलावा आप जोमेटो, स्वैगी से भी ऑडर कर सकते है। होम डिलीवरी ऑफर 300 रूपये है जिसमें आपको एक पर एक फ्री पिज्जा दिया जा रहा है। इसके अलावा आप रेस्टोंरेट में भी आकर पिज्जा का आनंद ले सकते है।