हल्द्वानीः पान के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, अब हल्द्वानी में पान की होम डिलीवरी शुरू
Haldwani News: पान खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब हल्द्वानी में भी पान की होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है। जिसके बाद अब आप घर बैठे अपने मनपंसद पान का स्वाद ले सकते है। जी हां हल्द्वानी के सिंधी चौराहे स्थित सिंधी पान भंडार ने शहर में पान के शौकीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब पान की होम डिलवरी भी शुरू कर दी है। दीपक मानवानी की लक्ष्मी टॉकिज के सामने सिंधी पान भंडार के नाम से दुकान’ चलाते है। उनका कहना है कि उनके यहां कई तरह के पान मिलते हैं अलग-अलग फ्लेवर और उनकी स्वाद ही सिंधी पान भंडार को खास बनाती है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और पान की तारीफ करते नहीं थकते हैं। वहीं खूब अदा से उनका कहना है कि, पान हाजिर है, कयामत है सितम है दिल फिदा है जान हाजिर है। यहां पर पान की अलग-अलग वैरायटी मिलती है।
10 पान का कॉम्बो पैक करें ऑडर
उनके यहां 20 रुपये से लेकर 120 रूपये तक के पान दुकान पर मिलते हैं। सिंधी पान भंडार की छाप हर आदमी के दिल और दिमाग पर है। लोग वह यहां आते हैं पान खाते हैं और तारीफ करते नहीं थकते हैं। मानवानी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक अपने घर पर पान मंगाता है तो वह घर तक पान पहुंचायेंगे। उन्हें कम से कम 10 पान का कॉम्बो पैक ऑडर करने पर ग्र्राहक के घर तक पान उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके यहां कई तरह के फ्लेवर के पान मिलते हैं। यहां का सबसे बेस्ट फ्लेवर रसगुल्ला बंगाली पान है, जिसकी ग्राहकों में सबसे ज्यादा मांग रहती है। उनके यहां के पान का स्वाद ऐसा की देखते ही मुंह में पानी आ जाता है और मुंह में जाते ही खाने वाले को पान का मजा दोगुना हो जाता है। इसके अलावा उनके यहां देशी और बनारसी पान, सादा पान, स्पेशल सादा पान, मीठा पान, चाकलेट पान, फायर पान, जाफरानी पान, डबल जीरो पान, उपलब्ध है। उनके यहां सादे मीठे पान, चॉकलेट पान से लेकर के बाद सबसे ज्यादा चाकलेट फ्लेवर की डिमांड रहती है, जो युवाओं को खूब भा रही है। देशी पान, बनारसी पान को भी बड़ी संख्या में लोग खाना पसंद करते हैं।
फ्री में देते है पीलिया का पान
दीपक बताते है कि उनके पिता किशन चन्द्र मानवानी वर्ष 1969 से हल्द्वानी में पान बेचते है। यह उनकी दूसरी पीढ़ी है जो दुकान संभाल रही है। उनके भाई मनोज मानवानी रामपुर रोड देवलचौड़ में सिंधी पान भंडरर के नाम से ही दूसरी ब्रांच चलाते है। उनके पिता द्वारा शुरू किया गया पान का कारोबार अब दोनों भाई संभालते है। उनके यहां पीलिया का पान फ्री में खिलाया जाता है। पान हार्ट के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। अगर आप भी पान के शौकीन है तो एक बार सिंधी पान भंडार पर जाकर अपनी पसंद का पान जरूर खाये। अधिक जानकारी के लिए आप उनके मोबाइल नंबर 9927737574 पर संपर्क कर सकते है।