हल्द्वानी: (गजब)- दोस्ती में मिली दगा, रखवाली को दिया मकान दोस्त ने साजिश रच बेच डाला

खबर शेयर करें

Haldwani News: दोस्ती में विश्वासघात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मकान की देखरेख के लिए दोस्त को सौंपना एक शख्स को भारी पड़ गया। 20 साल बाद जब वह लौटा, तो पाया कि दोस्त ने मकान ही बेच दिया! अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सासनी, हाथरस (उत्तर प्रदेश) निवासी राम निवास ने साल 1981 में हल्द्वानी के तल्ली बमौरी में जमीन खरीदी और 1991 में वहां मकान बनाकर व्यापार शुरू किया। लेकिन कारोबार में घाटा होने के कारण, अप्रैल 2004 में वह हल्द्वानी छोड़कर चले गए। जाने से पहले, अपने खास दोस्त विजय पाठक को मकान की देखरेख की जिम्मेदारी सौंप दी।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: स्व. मोहित अधिकारी मैमो. टूर्नामेंट, देहरादून ने हल्द्वानी को 7-1 से हराया

राम निवास की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण, उन्होंने 20 साल तक हल्द्वानी लौटने की हिम्मत नहीं की और न ही विजय से संपर्क किया। जब हालात ठीक हुए, तो वह दो दशक बाद अपने मकान का हाल देखने पहुंचे, लेकिन वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

राम निवास ने देखा कि उनके घर में कोई और रह रहा है। जब उन्होंने पूछताछ की, तो पता चला कि राज बहादुर नामक व्यक्ति वहां रह रहा है। उसने बताया कि उसने यह मकान विजय पाठक की मां, राजेश्वरी पाठक से तीन मई 2011 को खरीदा था।

राम निवास का आरोप है कि विजय पाठक और उसकी मां राजेश्वरी पाठक ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर मकान बेच दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान भी हड़प लिया!

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गूगल पे यूजर्स को झटका, बिल पेमेंट पर अब लगेगा चार्ज

राम निवास ने 25 जुलाई 2023 को हल्द्वानी थाने और एसएसपी को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे सिविल मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।