हल्द्वानी : (गजब का कारनामा)-अस्पताल स्वच्छक ने कबाड़ी को बेच डाला कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, बड़ी लापरवाही
हल्द्वानी : कोरोनकाल में कई मामले सामने आ रहे है, कभी दवाईयों की कालाबाजारी तो कभी नकली दवाईयां। लोग कई हद तक गिर चुके है। अब हल्द्वानी में एक नया मामला सामने आया जहां एक अस्पताल ने कोरोना की सैपलिंग वेस्ट भी कबाड़ी को बेच डाली। ऐसे में साफ दिखता है कि कबाड़ का काम करने वालों को कोरोना महामारी का कोई की डर ही नहीं है। उसने अस्पताल के स्वच्छक से भारी मात्रा में बायोमेडिक वेस्ट खरीद लिया है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र में शाहिद खान पुत्र हामिद निवासी गौजाजाली, उत्तर कबाड़ की दुकान चलाता है। इस बीच प्रशासन को जानकारी मिली कि वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स के नाम से संचालित दुकान पर कोरोना सैंपलिंग वेस्ट कबाड़ में खरीदा है। यह खबर जब पड़ोसियों को मिली तो वहां दहशत का माहौल बन गया। इस मामले में बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि कबाड़ी के पास से भारी मात्रा में बायो वेस्ट मिला है। इस कबाड़ में ग्लूकोज की खाली बोतलें, कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, सिरिंज और सुइयां शामिल हैं।
वहीं दुकानदार शाहिद खान का कहना है कि यह सभी कबाड़ उसने अस्पताल के एक स्वच्छक से खरीदा है। जो कि खुद दुकान पर सामान बेचकर गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच होने के बाद ही पूरा सच सामने आएगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।