हल्द्वानी : (गजब का कारनामा)-अस्पताल स्वच्छक ने कबाड़ी को बेच डाला कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, बड़ी लापरवाही

खबर शेयर करें

हल्द्वानी : कोरोनकाल में कई मामले सामने आ रहे है, कभी दवाईयों की कालाबाजारी तो कभी नकली दवाईयां। लोग कई हद तक गिर चुके है। अब हल्द्वानी में एक नया मामला सामने आया जहां एक अस्पताल ने कोरोना की सैपलिंग वेस्ट भी कबाड़ी को बेच डाली। ऐसे में साफ दिखता है कि कबाड़ का काम करने वालों को कोरोना महामारी का कोई की डर ही नहीं है। उसने अस्पताल के स्वच्छक से भारी मात्रा में बायोमेडिक वेस्ट खरीद लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र में शाहिद खान पुत्र हामिद निवासी गौजाजाली, उत्तर कबाड़ की दुकान चलाता है। इस बीच प्रशासन को जानकारी मिली कि वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स के नाम से संचालित दुकान पर कोरोना सैंपलिंग वेस्ट कबाड़ में खरीदा है। यह खबर जब पड़ोसियों को मिली तो वहां दहशत का माहौल बन गया। इस मामले में बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि कबाड़ी के पास से भारी मात्रा में बायो वेस्ट मिला है। इस कबाड़ में ग्लूकोज की खाली बोतलें, कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, सिरिंज और सुइयां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

वहीं दुकानदार शाहिद खान का कहना है कि यह सभी कबाड़ उसने अस्पताल के एक स्वच्छक से खरीदा है। जो कि खुद दुकान पर सामान बेचकर गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच होने के बाद ही पूरा सच सामने आएगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।