हल्द्वानी: पुलिस से बोले दिल्ली के पर्यटक वर्दी उतरवा देंगे, चारों पहुंचे जेल

खबर शेयर करें

Haldwani news: गर्मी का सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की भीड़ नैनीताल की ओर उमड़ रही है। ऐसे में विगत दिवस नैनीताल फुल हो गया। जहां न पार्किंग की जगह बची न ही होटलों में कमरे। नैनीताल पुलिस ने रूट डायवड किया है, कि जाम से छ़ुटकारा मिल सकें। दिल्ली से पहुंचे चार पर्यटक पुलिस से भिड़ गये। पहले भीमताल फिर अमृतपुर और उसके बाद काठगोदाम में भिड़ गये। इसस पहले वह भीमताल तिराहे पर हंगामा कर आये। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए पीछा किया तो सभी अभद्रता पर उतर आये। ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी की तहरीर पर सभी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, धमकी, गालीगलौज आदि धारा ओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर इन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Job: समूह ग के 1150 पदों के लिए परीक्षा, एक लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

बोटिंग वालों से भिड़े

पुलिस के अनुसार दिल्ली के पंजाबी बाग, मुबारकपुर थाना कोटला निवासी सिद्धार्थ परेवा, अमर कालोनी लाजपत नगर निवासी अमित राजपूत और अंजली पांडे के अलावा लालकुआं सेंचुरी मिल निवासी शिवानी प्रकाश गुरुवार को दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार से भीमताल पहुंचे थे। जहां बोटिंग वालों से उनका विवाद हो गया। स्थिति यह हो गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद सभी लोग गाड़ी से निकल गये। मामला पुलिस तक पहुंचा तो भीमताल पुलिस ने वायरलेस पर सूचना देकर वाहन को रोकने के लिए कहा। इस बीच अमृतपुर मोड़ पर ट्रैफिक मोबाइल ड्यूटी में तैनात सिपाही विक्रम सिंह व लक्ष्मण राम ने शाम सात बजे करीब पर्यटकों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने स्पीड तेज करते हुए गाड़ी दौड़ा दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

वर्दी उतरवाने की दे डाली धमकी

इसके बाद पुलिस ने उनके वाहन का पीछा किया तो भीमताल तिराहे से पहले रोक लिया गया। आरोप है कि चारों पयर्टक पुलिस के साथ बदतमीजी और गालीगलौज पर उतर आये। पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे, तभी एक महिला ने पुलिस की गाड़ी की चाबी ले ली और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे दी। इस बीच काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंच गई। पर्यटकों ने उनके साथ भी बदतमीजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस सभी को पकडक़र थाने ले आयी। जिसके बाद चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।