हल्द्वानी: साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी में इस दिन लग रहा निशुल्क हृदय शिविर, उठाए लाभ…

खबर शेयर करें

Haldwani News: साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी में अब हृदय रोग का सम्पूर्ण इलाज संभव हो सकेगा। सीनियर कार्डियोंलाजिस्ट डॉ प्रमोद जोशी की की देखरेख में मरीजों का इलाज किया जायेगा। वही साईं हॉस्पिटल के एमडी डॉ मोहन सती ने कहा की आगामी 19 फरवरी रविवार को साईं अस्पताल एक हार्ट कैम्प का आयोजन करने जा रहा हैं। जहाँ हृदय मरीज डॉ प्रमोद जोशी से सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक निशुल्क परामर्श ले सकते हैं,तथा अपनी शांकाओ का निराकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को मिला तृतीय स्थान

डॉ सती ने कहा कि साईं हॉस्पिटल द्वारा ‘सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय” की विचारधारा के साथ इस तरह के अन्य मेडिकल कैम्प को भी आयोजित किये जाने की योजना हैं ताकि लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक और सचेत किया जा सके, जिससे समय पर इलाज कर वह स्वस्थ हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद जोशी ने कहा की आज के परिवेश हार्ट डिजिस के कई कारण हो सकते हैं,सीने में दर्द का होना, हार्टबीड का तेज होना, तनाव जैसे कई लक्षणों को नजरअंदाज करना खुद अपने शरीर में हमला करने जैसा हैं, इसलिए समय पर जांच कर इलाज संभव हैं और मरीज की जान बचाई जा सकती हैं, इसलिए रविवार हो होने वाले हार्ट मैडिकल कैम्प में ऐसे मरीज जिन्हे पेसमेकर लग चुका हैं।वह भी अपना निशुल्क चेकअप करा सकते हैं, और अपनी बीमारी की स्थिति के बारे में जान सकते हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।