हल्द्वानी: अभिव्यक्ति 2026 कार्यक्रम का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में “अभिव्यक्ति 2026: गति में शब्द” कार्यक्रम का तीसरे दिन भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों, कला प्रेमियों, साहित्यकारों और कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता और सोच को प्रस्तुत कर सकें।

Ad

समारोह में दो विशिष्ट अतिथि — ट्विन विन के सीईओ वैभव पांडे और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर सुश्री गीता कोरंगा (कूल पहाड़न) — की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वैभव पांडे ने “सनातन से सफलता” और अपनी पुस्तक “सोच-व संजीवनी” के विचारों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने शिक्षा, अनुशासन और विचारशक्ति के महत्व पर विशेष बल दिया।

मुख्य अतिथि गीता कोरंगा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा,प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। गुरु और माता-पिता के मार्गदर्शन से वह और अधिक निखरती है। पढ़ाई ही वह माध्यम है जिससे आप दुनिया को जान सकते हैं — और किताबें इसका सबसे अच्छा जरिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड का छठवां स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें निबंध लेखन, कहानी लेखन, कविता पाठ, बुक कवर डिज़ाइन, क्विज और ओपन माइक परफॉर्मेंस विशेष आकर्षण रहे।
इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।साथ ही, कार्यक्रम में लघु पुस्तक मेला, छात्रों के लिए चिंतन पत्रिकाएं, और उद्धरण एवं प्रतिक्रिया दीवार जैसी पहल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा:(बड़ी खबर)- सीएम धामी ने अपनी मां संग किया पंचायत चुनाव में मतदान

कहानी लेखन प्रतियोगिता को विशेष सराहना मिली, जहाँ छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति और लेखन कौशल से सबको प्रभावित किया।

कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की यह पहल विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का मंच देने की दिशा में एक सफल प्रयास रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।