हल्द्वानी: अभिव्यक्ति 2026 कार्यक्रम का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में “अभिव्यक्ति 2026: गति में शब्द” कार्यक्रम का तीसरे दिन भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों, कला प्रेमियों, साहित्यकारों और कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता और सोच को प्रस्तुत कर सकें।

समारोह में दो विशिष्ट अतिथि — ट्विन विन के सीईओ वैभव पांडे और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर सुश्री गीता कोरंगा (कूल पहाड़न) — की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वैभव पांडे ने “सनातन से सफलता” और अपनी पुस्तक “सोच-व संजीवनी” के विचारों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने शिक्षा, अनुशासन और विचारशक्ति के महत्व पर विशेष बल दिया।
मुख्य अतिथि गीता कोरंगा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा,प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। गुरु और माता-पिता के मार्गदर्शन से वह और अधिक निखरती है। पढ़ाई ही वह माध्यम है जिससे आप दुनिया को जान सकते हैं — और किताबें इसका सबसे अच्छा जरिया हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें निबंध लेखन, कहानी लेखन, कविता पाठ, बुक कवर डिज़ाइन, क्विज और ओपन माइक परफॉर्मेंस विशेष आकर्षण रहे।
इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।साथ ही, कार्यक्रम में लघु पुस्तक मेला, छात्रों के लिए चिंतन पत्रिकाएं, और उद्धरण एवं प्रतिक्रिया दीवार जैसी पहल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
कहानी लेखन प्रतियोगिता को विशेष सराहना मिली, जहाँ छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति और लेखन कौशल से सबको प्रभावित किया।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की यह पहल विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का मंच देने की दिशा में एक सफल प्रयास रही।












