हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कथानक-22 की धूम, बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से जीता दिल
Haldwani News: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डी.आई.जी. कुमाऊं रेंज उत्तराखंड डॉ. निलेश आनंद भरणे (आई.पी.एस.), संस्था के प्रबन्धक समित टिक्कू, अकादमिक निदेशिका स्मृती टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे एवं गार्गी बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान नन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इसके अतिरिक्त छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुँचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। आगे पढ़िए पूरी खबर…
कार्यक्रम का शीर्षक ‘कथानक’ रखा गया। विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह विद्यालय के लिए आकर्षक का केंद्र है। इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन स्कूल की वरिष्ठ शाखा उदयलालपुर, आरटीओ रोड में किया गया। गौरतलब है कि दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की दो शाखाएँ हैं – कनिष्ठ शाखा: ‘गंगा मेंशन’, नवाबी रोड में है जहाँ कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी,पहली व दूसरी कक्षाएँ चलती हैं और वरिष्ठ शाखा: उदयलालपुर, आरटीओ रोड में है। इस कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।आगे पढ़िए पूरी खबर…
सर्वप्रथम गणेश स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। ‘कथानक’ शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र द एल्वेस एंड द शूमेकर और उजबक राजा, तीन ठग की कथाएँ थी। द एल्वेस एंड द शूमेकर (कल्पित बौने और मोची) की कहानी अंग्रेजी में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी द्वारा प्रस्तुत की गयी। उजबक राजा, तीन ठग की कहानी हिंदी में कक्षा I-II द्वारा प्रस्तुत की गयी। नन्हे-मुन्ने बच्चों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त कुमाउनी, पंजाबी, तमिल आदि नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।आगे पढ़िए पूरी खबर…
जूनियर शाखा की प्रधानाचार्या गार्गी बिष्ट द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नीलेश आनंद भरणे (आईपीएस) ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम के अंत में स्मृति टिक्कू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। प्रबन्धक समित टिक्कू ने समारोह को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं एवं दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।आगे पढ़िए पूरी खबर…
इस मौके पर कार्यक्रम में शोएब अहमद, इंस्पिरेशन स्कूल के निदेशक दीपक बलुटिया, प्रवीण रौतेला, सुनील जोशी, सी बी एस ई सिटी कोर्डिनेटर मंजु जोशी, आर.पी. सिंह, कैलाश भगत, रमेश शर्मा, वी बी नैनवाल, अनिल जोशी, कोशलेंद्र भट, डी एस कोटलिया, मुकेश अग्रवाल एवं अभिवावक मौजूद रहे।