हल्द्वानीः नशा मुक्ति अभियान जारी, सेंट थेरेसा स्कूल में छात्रों को किया गया जागरूक

Haldwani News: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने सेंट थेरेसा स्कूल पहुंचकर स्कूली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य स्टाफ ने भाग लिया। एसपी सिटी ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से नशे की बुराइयों को विस्तार से समझाया और सभी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत बल्कि समाज व परिवार पर भी बुरा प्रभाव डालता है।


कार्यक्रम में प्रभारी एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स मोहन सिंह सोन ने भी छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई और उन्हें अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, छात्रों के लिए एक प्रश्नावली सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने नशे से जुड़ी जिज्ञासाओं को साझा किया।
एसपी सिटी ने कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ से अनुरोध किया कि यदि उनके आसपास कोई नशे से जुड़ी गतिविधि हो रही हो तो निर्भय होकर इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस विभाग “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहा है।