हल्द्वानी: किराये पर दिये टुकटुक को लेकर चालक फरार, मालिक करता रह गया इंतजार
HALDWANI NEWS: हल्द्वानी में एक गजब का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपना ई-रिक्शा किराये पर दिया था, लेकिन उसे लेकर चालक फरार हो गया। खबर लगते ही मालिक के होश उड़ गये। जिसके बाद वह काठगोदाम थाने पहुंचा, जहां उसने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि विगत सितंबर 2021 में उसने एक नया ई-रिक्शा खरीदा था। इसे चलाने के लिए उसनेे अपने परिचित रामपुर रोड स्थित समता आश्रम गली निवासी विकास उर्फ बाबी को सौंप दिया। शर्त के अनुसार विकास को उसने रोजाना 300 रुपये देने थे। करीब दो महीने तक पैसे मिले। लेकिन उसके बाद से किराया मिलना बंद हो गया।
ऐसे में अंकुर बाबी के घर पहुंचा तो परिजनों उसके बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। जिसके बाद वह इस मामले की शिकायत पहले मेडिकल चौकी में की गई थी। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त का कहना है कि उसने छह हजार रुपये मासिक किस्त पर ई-रिक्शा खरीदा था। वाहन के गायब होने से ऋण चुकाने का संकट खड़ा हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।