हल्द्वानी: DPS में पाँचवे वार्षिकोत्सव “द लीजेंड ऑफ राघव” की धूम, पूर्व सीएम कोश्यारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ…

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में वार्षिकोत्सव ” द लीजेंड ऑफ राघव – एक आदर्श जीवन की शानदार प्रस्तुति के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान प्रभु श्रीराम के अनुकरणीय जीवन, गुण, सिद्धांत, कर्तव्य, निष्ठा और संस्कृति की गहरी श्रद्धा को दर्शाया गया जो एक आदर्श मानव पुत्र, भाई, पति और राजा के गुणों का प्रतीक था l मुख्य अतिथि महाराष्ट्र और गोवा के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की।

हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, डी.पी. एस. हल्द्वानी के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल, श्रीमती श्रेयल अग्रवाल , स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना शाही ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया l इस अवसर पर डीपीएस हल्द्वानी के संस्थापक स्व. हजारी लाल अग्रवाल जी को श्री अरविंद बंसल जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की lमुख्य अतिथि, माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी, ने छात्रों के उल्लेखनीय परिणाम और वार्षिक समारोह उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की l उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों एवं सिद्धान्तों को बरकरार रखते हुए जीवन में सीखने एवम् आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । माँ सरस्वती वंदना के बाद बच्चों ने पाँच तत्वों को मूर्त रूप देकर आकाश, वायु, जल, अग्नि और पृथ्वी से अपनी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया । प्रधानाचार्या रंजना शाही ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया l

यह भी पढ़ें 👉  Ind vs Eng: T20 में इस धुरंधर ऑलराउंडर को बनाया टीम इंडिया का उपकप्तान, शमी की हुई वापसी

साथ ही बच्चों को प्रिंसिपल अवॉर्ड से सम्मानित किया l प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के विश्वास, समर्पण और सामूहिक प्रयास से हम डी.पी.एस. की दूसरी शाखा खोल पाने में एक मुकाम हासिल कर पाए हैं l यह आने वाले समय का सुनहरा आगाज़ है l समापन समारोह को भव्य नाटकीय नृत्य के प्रदर्शन के साथ प्रभु श्रीराम की लीलाओं के प्रदर्शन से छात्रों ने जीवंत बना दिया । भगवान राम की विरासत के प्रति समर्पण की सुंदर प्रस्तुति ने रामायण में पाए गए कालातीत ज्ञान की याद दिलाई । वृंदगान ( कोरस ) ने दर्शकों को भक्ति में डूबो दिया मौके पर मेयर जोगेंदर् रौतेला , लालकुंआ विधायक डा. मोहन बिष्ट ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दर्मवाल ,विभिन्न संस्थानों के प्रमुख , मीडिया बंधु, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।