हल्द्वानी: दमुवाढूंगा मालिकाना हक़, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कर दिया बड़ा खुलासा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आज प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी जनहित याचिका के दबाव में आकर सरकार को दमुवाढूंगा के लोगों के मालिकाना हक़ से जुड़ी अधिसूचना जारी करनी पड़ी है।

बल्यूटिया ने बताया कि 20 दिसम्बर 2016 को कांग्रेस सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर दमुवाढूंगा को सर्वेक्षण व अभिलेख क्रियाओं के अधीन रखा था, ताकि वहां के लोगों को मालिकाना हक़ मिल सके। लेकिन 13 मई 2020 को तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस अधिसूचना पर रोक लगाकर लोगों से उनका अधिकार छीन लिया।

इस फैसले के खिलाफ बल्यूटिया ने 2021 में उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की। उन्होंने कहा कि कल 22 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होनी है और ठीक उससे एक दिन पहले सरकार द्वारा रोक हटाने की अधिसूचना जारी करना यह दर्शाता है कि सरकार ने यह कदम न्यायालय के दबाव में उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शुभनाद संगीत विद्यालय में जन्माष्टमी पर शास्त्रीय संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां

उन्होंने सवाल उठाया कि दमुवाढूंगा की जमीन पर जो अवैध तरीके से बोर्ड लगाए गए और कमेटी गठित की गई, वह किस नियम के तहत हुई? साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार ईमानदारी दिखाते हुए अवैध बोर्ड जल्द हटाए और नई अधिसूचना पर तुरंत अमल कर दमुवाढूंगा के लोगों को मालिकाना हक़ दिलाए।

यह भी पढ़ें 👉  भराड़ीसैंण: 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में मजबूत कदम: सीएम धामी

बल्यूटिया ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से दमुवाढूंगा के लोग अपने अधिकारों से वंचित रहे हैं, अब सरकार को उन्हें न्याय दिलाने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने इस अधिसूचना को दमुवाढूंगा के लोगों और लोकतंत्र की जीत करार दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।