हल्द्वानी: दमुवाढूँगा-जवाहर ज्योति में सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया पारदर्शी रूप से हो: बल्यूटिया

खबर शेयर करें

Haldwani News: पूर्व प्रधान महेशानंद, जगदीश भारती, फकीर राम और तेज राम के नेतृत्व में दमुवाढूँगा-जवाहर ज्योति के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया से कैम्प कार्यालय में मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने बल्यूटिया का अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा दमुवाढूँगा वासियों की हक की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है।

ग्रामीणों ने चिंता जताई कि कहीं प्रशासन सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियाओं के दौरान चिन्हीकरण के नाम पर दोबारा उत्पीड़न न करे। उन्होंने बताया कि पहले भी चिन्हीकरण के नाम पर प्रशासन ने उनकी भूमि पर अनधिकृत रूप से बोर्ड गाड़ दिए थे।

दीपक बल्यूटिया ने ग्रामीणों की बातें सुनते हुए सरकार से मांग की कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901 की धारा 48 के अंतर्गत दमुवाढूँगा में सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया का शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2020 में सर्वेक्षण व अभिलेख प्रक्रिया पर रोक लगाकर जो गलती की थी, उसे वर्तमान मुख्यमंत्री ने सुधारने का कार्य किया है। बल्यूटिया ने जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि सरकार दमुवाढूँगा वासियों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल

प्रतिनिधिमंडल में महेशानंद आर्य, जगदीश भारती, महेंद्र कुमार, गणेश राम आगरी, विजय लाल, किशन राम, भुवन चन्द्र आर्य, हरीश चन्द्र, प्रकाश चन्द्र, सुरेश चन्द्र ग्वासीकोटी, आर.पी. गंगोला, हेमादेवी, विमला देवी, चम्पा देवी, प्रेमावती, कमलेश, सरिता, बीना देवी, जीत राम, सुंदर लाल आर्य, नन्दन प्रसाद ग्वासकोटी, दीपक चन्द्र, जगदीश प्रसाद (घनश्याम), जैत राम, गोपाल कृष्ण टम्टा, रमेश राम, मथुरा राम, गोविन्द राम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।