हल्द्वानी: निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी बोली लालकुआं को बनाऊंगी आदर्श विधानसभा…
HALDWANI NEWS: जैसे-जैसे मतदान का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। लालकुआं से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने प्रचार में अपने पूरी ताकत झोंक दी है। वह हर दिन ताबड़तोड़ जनसभाएं कर लोगों का समर्थन जुटाने में लगी हुई है। जिसके बाद लालकुआं सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। संध्या के निर्दलीय मैदान में कूदने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुसकिलें लगातार बढ़ रही है। एक ओर हरीश रावत है तो दूसरी ओर निर्दलीय संध्या डालाकोटी और भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट मैदान में है।
आज निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने गौलापार क्षेत्र में जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता से राय ली कि क्षेत्र का विकास कौन सकता है तो मातृशक्ति का उन्हें सहयोग मिल रहा है। संध्या डालाकोटी ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कई संभावनाएं है। वह लालकुआं को एक आदर्श विधानसभा बनायेंगे। इसके लिए उन्हें मातृशक्ति और क्षेत्र की जनता का साथ चाहिए।
संध्या डालाकोटी ने कहा कि क्षेत्र मेें लगातार नशा बढ़ रहा है। युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र के युवाओं को नशे से बचाना और विधानसभा में स्मार्ट पुलिसिंग उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी। आज उन्होंने गौलापार समेत बिंदुखता, विजयपुर, गजेपुर और देवला मल्ला में जनसंपर्क कर लोगों से अपील की कि आप मुझे एक मौका दे। मैं आपके क्षेत्र का विकास करूंगी। इसके लिए आपको आगामी 14 फरवरी को गैस चूल्हे के चुनाव निशान का बटन दबाना होगा।