हल्द्वानी: 25वें उत्तराखंड स्थापना दिवस पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में छाया सांस्कृतिक रंग

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने देश की समृद्ध संस्कृति और राज्य के गौरव को याद करते हुए पूरे उत्साह के साथ मनाया।

छात्रों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाते हुए मनमोहक पारंपरिक गीतों पर नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। इसके अतिरिक्त, छात्र द्वारा विशेष योगाभ्यास की प्रस्तुति दी गई, जिसमें उसने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को उजागर किया।

समारोह के मुख्य अतिथि और निदेशक, डॉ. एम.सी. लोहानी ने इस अवसर पर सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई दी और एक प्रेरणादायक संबोधन दिया। डॉ. लोहानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस हमें हमारे वीर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है और यह हमारी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और प्रगति की ओर निरंतर बढ़ते कदमों का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य स्थापना के रजत वर्ष उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने की तैयारियों की समीक्षा

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर राज्य के युवाओं को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और उन्हें एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राज्य के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे सकें। उन्होंने छात्रों से राज्य की प्रगति में अपनी भूमिका निभाने और इसकी विरासत को बनाए रखने का आह्वान किया। यह आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का एक यादगार अवसर रहा, जो देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव की भावना से ओत-प्रोत था।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।